सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी सिनेमा के सबसे हैंडसम और रोमांटिक हीरो विक्रांत सिंह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने को पूरी तरह तैयार हैं।अभिनेता विक्रांत सिंह ने कहा कि सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इसके लिए मैंने जम कर नेट पर पसीने बहाएं हैं। लीग में मैं अपनी टीम भोजपुरी दबंग की जीत के लिए अपना सौ फीसदी देने को तैयार हूं। उन्होंने लीग के बारे में कहा कि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट तो खेलते ही हैं, लेकिन अपनी बिरादरी के सभी लोगों को भी नजदीक से जानने का मौका मिलता है।
बता दें कि सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग का आगाज 23 जनवरी से हो रही है, जिसमें विक्रांत सिंह यानि विक्की बांड 007 भोजपुरी दबंग टीम के स्ट्राइकर गेंदबाज हैं। पिछली बार भी लीग में अपनी धारदार गेंदबाजी से विक्रांत सिंह ने विपक्षी टीम के हौसले पस्त कर रखे थे। इस दफे भी क्रिकेट लीग में अनुभवी विक्रांत भोजपुरी दबंग टीम के लिए कहर बरपाते नजर आएंगे।