भोजपुरी सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की पहली शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ 26 जनवरी को रिलीज होगी. उससे पहले आज उन्होंने शिवगढ़ पैलेस महाराजगंज, राय बरेली, उत्तर प्रदेश में एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि उनकी यह फिल्म अपने वतन को प्यार करने वाले हर देशभक्त के लिए है. इसलिए सभी लोग जरुर इस फिल्म को देखें. संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ अभिनेत्री अक्षरा सिंह और अभिनेता मनोज टाइगर भी मौजूद रहे, जो फिल्म को लेकर खूब उत्साहित हैं. उन्होंने इस फिल्म को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ का निर्माण हान फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर – एडिटर सुधांशु शेखर हैं। शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ एक देशभक्ति फिल्म है, जिसमें एक खास संदेश छुपा है। यह फिल्म देश की कौमी एकता को मजबूत करने वाली फिल्म होगी। कुछ मौका परस्त लोग जिस तरह से देश में हिंदू – मुसलामान को देश के खिलाफ करने की कोशिश करते हैं, उसको यह फिल्म मुंहतोड़ जवाब देगी।
आपको बता दें कि शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ के डायरेक्टर मुकेश तिवारी और रायटर उदीप्त गौर हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग शिवघर पैलेश, लखनऊ में हुई है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। प्रोजेक्ट डिजाइन सनी शाह, डीओपी मनोज कुमार और कॉस्ट्यूम सलील कांत का है।