खेसारी लाल यादव का न्यू सांग ” हल्के हल्के लोड कर” का टीजर यूट्यूब के अनपुर्णा फिल्म्स के ऑफिशियल चैनल से रिलीज किया गया है। गाना रिलीज होते ही पूरे सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दिया है ।
टीजर देखने के बाद अब लोग इसके फूल सांग का इंतेज़ार बेसब्री से कर रहे है जिसे कल है रिलीज किया जाएगा जिसका रिमाइंडर भी सेट हो चुका है। तो अगर आप भी गाने को लेकर उत्साहित हैं तो जलदी से रिमाइंडर को ऑन कर ले और गाने का आनंद ले।