भोजपुरी फिल्मो के खुबसुरत अदाकारी नायिका कनक पाण्डे भोजपुरी परदे की सफलता के बाद अब हिंदीबुड में छालंग लगा दी है |कनक पाण्डे से जुडी सूत्रों के मुताबिक वो हाल में ही हिंदी फिल्म “द जिंक्स “ फिल्म की शूटिंग पूरी की |इस फिल्म में कनक बतौर अभिनेत्री के रूप में दिखेगी |अभिनेत्री कनक फिल्म में माया नाम की लडकी की भूमिका निभाई है जो पूरी तरह से फोब्या के बीमारी से पीड़ित रहती है ,इस कैरेक्टर को देख कर ऐसा लगता है की इस तरह का रोल अदा करना किसी सब की बस की बात नही है यह रोल अपने आप में हिट है |इस फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रिंस है फिल्म में कनक के अपोजिट अभिनेता रविकांत सिंह है |यह फिल्म कनक के लिए उमीद से भरी फिल्म है ,जिसे दर्शको के दिलो को छु लेगी| जबकि उनकी बागी इश्क और इंडिया वर्सेस पाकिस्तान जल्द ही रिलीज की जाएगी |इन दोनों फिल्म में वो अलग अलग भूमिका में दिखेगी