अंकुश राजा और श्वेता महारा का नई सांग ” बॉयफ्रेंड बदलत रही ” ने मचाया पुरे यूट्यूब पर भूचाल। हर कोई देखकर दांतो तले उंगली चबा रहे है। बता दे की अंकुश राजा और श्वेता महारा के इस सांग की शूटिंग दुबई के ख़ूबसूरत लोकेशन पर की गयी है जो की गाने में चार चाँद लगा रहा है। worldwide records के यूट्यूब चैनल से जैसे ही इस गाने को रिलीज़ किया गया वैसे ही आग की तरह पुरे सोशल मीडिया पर फ़ैल गया।
देखते ही देखते गाने को लाखो व्यूज मिल गए है और व्यूज का सिलसिला यु ही बढ़ता जा रहा है। सांग जितना प्यारा है उससे कही ज्यादा प्यारा लोकेशन जो गाने को सातवे आसमान की ओर ले जा रहा है। लोग इस गाने को देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है सबसे ज्यादा लोगो ने गाने के खूबसूरत लोकेशन की तारीफ करते नजर आ रहे है।गाना तो प्यारा है ही लेकिन उससे भी प्यारी है गाने की एक्ट्रेस।
एक्ट्रेस श्वेता महारा का बोल्ड अंदाज़ लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और लोगो को अपनी अदाओ से पागल बना रही है। गाने में अंकुश राजा और श्वेता महारा की जोड़ी बेहद ही प्यारी और रोमांटिक लग रही है। वेल गाना तो बहुत ही सुन्दर है लेकिन आप सब को ये गाना कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये।